7. निमित्त मात्र


 श्रीमद्भगवद्गीता का जन्म रणक्षेत्र में हुआ था और वर्तमान महामारी (कोविड-19) का समय कुरुक्षेत्र युद्ध के समान हैं। गीता में एक वाक्यांशनिमित्त मात्रयानीसर्वशक्तिमान के हाथों में एक उपकरणबड़े स्पष्ट तरीके से इसका सार प्रस्तुत करता है।

अर्जुन श्रीकृष्ण की वास्तविकता का यथार्थ देखना चाहता था और उसे समझने के लिए एक अतिरिक्त ज्ञान की आवश्यकता थी, जैसे अंधे को पूर्ण हाथी को देखने के लिए आंख की आवश्यकता होती है। भगवान श्रीकृष्ण ने उसे अपने विश्वरूप को देखने के लिए दिव्य चक्षु दिया था। विश्वरूप दिखाने के अलावा, श्रीकृष्ण उसे भविष्य तक देखने की दृष्टि प्रदान करते हैं और अर्जुन देखता है कि कई योद्धा मौत के मुंह में प्रवेश कर रहे हैं।

तब भगवान अर्जुन को बताते हैं कि ये योद्धा जल्द ही मर जाएंगे। तुम उस प्रक्रिया में सिर्फ एक साधन हो। श्रीकृष्ण स्पष्ट करते हैं कि अर्जुन कर्ता नहीं है और दूसरी बात, वह यह सुनिश्चित करते हैं कि जब वह विजेता के रूप में सामने आएगा तो अर्जुन अहम् भाव से मुक्त होगा, क्योंकि जीत अहंकार को सर्वाधिक बढ़ावा देती है।

वहीं श्रीकृष्ण ने अर्जुन को युद्ध के मैदान से बाहर नहीं जाने दिया। निमित्त मात्र आंतरिक बोध है और इससे जो निकलता है वह शुद्ध और अहंकार से मुक्त होना तय है।

कोरोना महामारी के समय में, सडक़ पर या स्थिति कक्ष में एक व्यक्ति के लिए, कठिनाइयाँ अर्जुन के समान ही होती हैं। इसका कोई इलाज नहीं होने के कारण हम अंदर से केवल निमित्त मात्र हैं और बाहर की दुनिया में हमें सौंपी गई भूमिका में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहिए। यह छोटा सा अहसास वास्तव में एक वरदान हो सकता है क्योंकि गीता की कई अवधारणाएं तब तक स्पष्ट नहीं होती हैं जब तक कि उन्हें जीवन में अनुभव नहीं किया जाता है, खासकर कठिन परिस्थिति में। कोयले का ढेर अत्यधिक दबाव में हीरे में बदल जाती है और आग में तपकर सोना शुद्ध हो जाता है।

ये परीक्षण समय निमित्त मात्र की प्राप्ति को पोषित करने के लिए अनुकूल हैं और यह छोटा सूत्र हमें समर्पण के मार्ग के माध्यम से हमारे अन्तरात्मा के करीब ले जाने की क्षमता रखता है।

 

 

Comments

Popular posts from this blog

53. इंद्रिय विषयों की लालसा को छोडऩा

17. चार प्रकार के ‘भक्त’

58. इच्छाएं और जीवन की चार अवस्थाएँ